नयी गतिविधिया

क. वित्त वर्ष 2020-21 फोटो वित्त वर्ष 2021-22 फोटो वित्त वर्ष 2022-23 फोटो
1 बैंक के संयोजन में नगर समिति का नाम नराकास, फैज़ाबाद नराकास, फैज़ाबाद नराकास, अयोध्या
पुराना लोगो जनवरी, 2023 माह के दौरान नराकास, फैज़ाबाद से नराकास, अयोध्या में नाम परिवर्तन / बैठक के दौरान समिति के नए लोगो (प्रतीक चिन्ह) का विमोचन
2 बैंक के संयोजन में नगर समिति को प्राप्त पुरस्कार सचित्र विवरण शून्य द्वितीय पुरस्कार (गृह मंत्रालय-क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन) तृतीय पुरस्कार (प्रका-बड़ौदा राजभाषा पुरस्कार, 2022-23)
दिनांक 27.11.2021 को कानपुर में आयोजित ‘क्षेत्रीय रा.भा.सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह’ में वित्त वर्ष 2018-19 के लिये माननीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय एवं माननीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा तथा श्रीमती अंशुली आर्या, सचिव, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय के कर-कमलों से शील्ड एवं प्रमाणपत्र प्राप्त करते हुए नराकास अध्यक्ष श्री अनिल कुमार झा एवं सदस्य सचिव श्री नीरज कुमार सिंह 18-20 मई, 2023 को आयोजित ‘अखिल भारतीय वार्षिक राजभाषा समीक्षा बैठक’ में वित्त वर्ष 2022-23 हेतु नराकास, अयोध्या को बड़ौदा राजभाषा पुरस्कार योजना के तहत तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ. आदरणीय प्रमुख-राजभाषा एवं संसदीय समिति श्री संजय सिंह एवं आदरणीय अंचल प्रमुख, त्रिवेंद्रम की उपस्थिति में कार्यपालक निदेशक श्री अजय कुमार खुराना के कर-कमलों से शील्ड ग्रहण करते हुए राजभाषा प्रभारी श्री नीरज कुमार सिंह.
3 बैंक के संयोजन में नगर समिति की छमाही बैठकों का सचित्र विवरण 11वीं अर्द्ध-वार्षिक समीक्षा बैठक (13.08.2020); 12वीं अर्द्ध-वार्षिक समीक्षा बैठक (24.02.2021) 13वीं अर्द्ध-वार्षिक समीक्षा बैठक (26.11.2021); 14वीं अर्द्ध-वार्षिक समीक्षा बैठक (24.01.2022) 15वीं अर्द्ध-वार्षिक समीक्षा बैठक (26.08.2022); 16वीं अर्द्ध-वार्षिक समीक्षा बैठक (24.01.2023)
समिति की छमाही पत्रिका ‘अवध गरिमा’ के 10वें अंक का विमोचन 11वें एवं 12वें अंक का विमोचन 13वें एवं 14वें अंक का विमोचन
4 नगर समिति के तत्वावधान में आयोजित सेमिनार (सचित्र) विवरण
5 नगर समिति द्वारा सदस्य कार्यालयों को प्रदान की जाने वाली शील्ड संबंधी सचित्र विवरण शून्य वर्ष 2021-22 हेतु ‘राजभाषा शील्ड’ : 15वीं अर्द्ध-वार्षिक समीक्षा बैठक (26.08.2022) के दौरान वर्ष 2022-23 हेतु ‘राजभाषा शील्ड’ : 17वीं अर्द्ध-वार्षिक समीक्षा बैठक (25.08.2023)
6 नगर समिति के तत्वावधान में आयोजित वार्षिक समारोह का सचित्र विवरण शून्य
7 नगर समिति के मंच से प्रदान किए जाने वाले भाषा/साहित्य सम्मान संबंधी सचित्र विवरण शून्य शून्य तुलसी भाषा सम्मान, 2022
8 नगर समिति के तत्वावधान में अन्य गतिविधियां

दिसम्बर, 2021 तिमाही के दौरान अयोध्या क्षेत्र की प्रमुख राजभाषा संबंधी गतिविधियां

क्र.

दिनांक

विवरण

फोटो

1 26.11.2021

नराकासफैज़ाबाद की 13वी अर्द्ध-वार्षिक बैठक

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितिफ़ैज़ाबाद की 13 वीं अर्द्ध-वार्षिक बैठक का आयोजन दिनांक – 26.11.2021 को बैंक ऑफ बड़ौदाक्षेत्रीय कार्यालयअयोध्या के संयोजन में सभागारबड़ौदा भवनअयोध्या में किया गया. बैठक में समिति अध्यक्ष श्री अनिल कुमार झा सहित विशिष्ट अतिथि के रूप में बैंक ऑफ बड़ौदालखनऊ अंचल के अंचल प्रमुख श्री ब्रजेश कुमार सिंहमार्गदर्शी संबोधन के लिये प्रधान कार्यालयबड़ौदा से प्रमुख- राजभाषा एवं संसदीय समिति श्री संजय सिंहअंचल कार्यालयलखनऊ से विशेष अतिथि के रूप में सहायक महाप्रबंधक ( मा. सं. प्र.) श्री गिरीश कुमार एवं केंद्रीय रिज़र्व सुरक्षा बल के सेकंड इन कमांड श्री सरकार राजा रमनद्वितीय कमा. अधिकारी उपस्थित थे.

बैठक के दौरान नराकासफ़ैज़ाबाद की छमाही पत्रिका “अवध गरिमा ” के 11वें अंक का ई-विमोचन किया गया.

बैठक का संचालन एवं सदस्य कार्यालयों की समीक्षा श्री नीरज कुमार सिंहसदस्य सचिवनराकासफ़ैज़ाबाद द्वारा की गई.


2 27.11.2021

क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलनकानपुर

27 नवम्बर2021 को राजभाषा विभागगृह मंत्रालयभारत सरकार द्वारा उत्तर क्षेत्र-1 तथा उत्तर क्षेत्र-2 के ‘एक दिवसीय क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह’ में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितिफैज़ाबाद द्वारा उपस्थिति दर्ज की गयी. वर्ष 2018-19 के लिये नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितिफैज़ाबाद को राजभाषा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया. उक्त आयोजन के दौरान माननीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय एवं माननीय गृह राज्य मंत्री श्री अजय कुमार मिश्रा के कर-कमलों से शील्ड प्राप्त करते हुए समिति अध्यक्ष श्री अनिल कुमार झा एवं प्रमाणपत्र प्राप्त करते हुए सदस्य सचिव श्री नीरज कुमार सिंह.

3 24.12.2021

ऑनलाइन संगोष्ठी

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितिफैज़ाबाद के तत्वावधान में बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा ‘संपर्क भाषाराजभाषा और बैंकिंग क्षेत्र’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया से क्षेत्रीय प्रबंधक श्री सुरेश कुमार सिंह जी मुख्य अतिथि एवं संगोष्ठी समाहारक के रूप में उपस्थित थे. संगोष्ठी की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष श्री अनिल कुमार झा जी ने की. संगोष्ठी का संचालन श्री नीरज कुमार सिंहसदस्य सचिवनराकासफ़ैज़ाबाद द्वारा किया गया.