अध्यक्ष की कलम से …….
भारत की सप्तपुरियों में प्रधान व सांस्कृतिक नगरी अयोध्या में बैंक ऑफ बड़ौदा के संयोजन में गठित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अधयक्ष के तौर पर प्रथम बार आपसे संवाद करते हुए मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। मुझे ज्ञात हुआ है कि समिति के अंतर्गत आयोजित होने वाली विविध नवोन्मेषी एवं सराहनीय गतिविधियों के कारण यह समिति अनेकों बार राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित की जाती रही है। इसका सम्पूर्ण श्रेय सभी सदस्य कार्यालयों को जाता है, जिन्होंने पूर्ण समर्पण एवं प्रतिबद्धता के साथ सकारात्मक एवं सक्रिय सहयोग बनाए रखा है।
समिति के विविध क्रियाकलापों में पत्रिका प्रकाशन, कार्यशालाएं, अभिप्रेरणा कार्यक्रम, संगोष्ठी, सेमिनार, हिंदी प्रतियोगिताओं आदि का आयोजन मुख्य है और सभी सदस्यों के समर्पण एवं सहयोग से इनका आयोजन निर्बाध गति से हो रहा है। इससे सभी सदस्य कार्यालयों में राजभाषा हिंदी का समुचित प्रचार-प्रसार होगा व हमारे स्टाफ सदस्यगण अपना अधिकाधिक दैनंदिन कामकाज हिंदी में करने हेतु अभिप्रेरित भी होंगे।
अयोध्या नगरी देश की प्राचीनतम एवं सांस्कृतिक नगरी होने के कारण यहाँ की नगर समिति का कार्य-दायित्व भी बढ़ जाता है। आशा करता हूँ कि सभी सदस्य कार्यालयों की सक्रिय सहभागिता से नराकास, अयोध्या न केवल देश की समस्त समितियों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाएगी अपितु नए कीर्तिमान भी स्थापित करेगी।
हमारा यह प्रयास होना चाहिये कि हम स्वयं राजभाषा के प्रचार-प्रसार को बढ़ाने की दिशा में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाये एवं अपने अधीन स्टॉफ सदस्यों के लिये अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करें। समिति की समस्त गतिविधियों में में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी स्टॉफ सदस्यों को मैं हार्दिक बधाई देता हूँ एवं कामना करता हूँ कि आप सभी समिति को शीर्ष स्तर पर बनाए रखने के लिये अपना निरंतर सहयोग बनाए रखेंगे।
शुभकामनाओं सहित !
अमित बैनर्जी
अध्यक्ष
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, अयोध्या
एवं क्षेत्रीय प्रबंधक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा
क्षेत्रीय कार्यालय, अयोध्या